Saturday, February 20, 2010
Love के लिए साला कुछ भी करेगा
My mom put books in a bag and me in a shoe
And every morning I was packed off to school
Where I realized that I am not the biggest fool
There were teachers, and little girls and boys
Who for no reason always made a lot of noise
The little monsters didn't need a reason to cry
They always cried...I didn't even have to try
My teachers.. I almost hated them all
Except one... the sweet Ms. Ritu Paul
She was my teacher in Kinder Garten
Probably the hottest thing after the sun
I know I may have been young then
But the braver than the bravest men
So true to my nature I did approach her
I have always been brave. Not one to dither
So I told her I wanted her to be my girlfriend
But I think the Principal I managed to offend
Because I found myself in his room next day
Who thought himself to be boxer Cassius Clay
I was ready for any sacrifice. Do anything for love
But I couldn't take what I saw when I glanced above
In front of the old oak table I saw the old man
He was doing something no man can stand
He picked me up about 4 ft above the ground
And used the most dangerous weapon found
With his rough hands he pulled my cheek!
As a revenge I decided I should take a leak.
Like monsoon rain it just kept falling down
I had had my revenge against the old clown
Friday, February 19, 2010
By Your Side
When you feel things, are not really going your way;
When all the things around you, are all dark and grey
When you feel helpless, and defeat is clear and yet implied;
you will find a real friend, standing by your side
When you feel the sand, slipping from your palm;
when nothing helps the pain, nor medicine nor balm
When everything that could be, has already been tried;
you will find a real friend, standing by your side
When gloom is the only feeling, that comes to your mind,
When you look for any solutions but can't seem to find
When your share of happiness, He seems to have denied,
you will find a real friend, standing by your side
When you are in need, but help is nowhere found
You need someone you trust, and look for him around
You search far and wide for your friend, philosopher and guide
you will still find that real friend, standing by your side
पिंकी है मेरा नाम
मम्मी कहती सिर्फ शैतानी है मेरा काम
मुझसे बड़ी हैं मेरी दीदी चार चार
पर छोटू भैया को मिलता है पापा का प्यार
वैसे तो भैया की उम्र है सिर्फ एक
पर उनके Birthday पे आया ठा बड़ा cake
दीदी को Happy Birthday कभी भी बोला नहीं
फिर भी कह दीं हम बहनों से बातें अनकही
पड़ोस में गिरिजा Aunty की तब्बियत थी ख़राब
Mummy बोली उनके घर आएगा छोटा नवाब
पर उनको मरी लड़की हुई ऐसा चला पता
Teacher बताओ हम लड़कियों की क्या है खता?
कल बात कर रहीं थी मेरी Mummy और दादी
कुछ दिन में हो जाएगी सबसे बड़ी दीदी की शादी
अभी तो दीदी की उम्र है सिर्फ चोदह साल
पर शादी के लिए किया दादी ने बवाल
दसवीं के बाद छुड़ा दिया उनका स्कूल
क्या चोदह साल की उम्र है इतनी बड़ी भूल?
वैसे तो घर में पापा लाते हैं फूल और फल
रोज़ मांगती हूँ मम्मी से आम पर वह हैं एकदम अटल
कभी नहीं देती हैं आम चाहे कितना भी मांगू
पर भैया पर होता नहीं एक भी rule लागू
मैं भी आपकी तरह Teacher बनना चाहती हूँ
कई बार मैं मम्मी को क ख ग सिखाती हूँ
किसीसे कह नहीं सकती मैं मेरे दिल की बात
एकदम तनहा हूँ. Please थाम लो मेरा हाथ
मोती चूर का लड्डू
यूँ समझो अपने जोक्स पे खुद ही मुस्कुरा रहा था
मेरी नज़र दूर बैठे मेरे एक करीबी मित्र राम पर पड़ी
मैंने देखा उसके साथ एक लड़की जैसी चीज़ थी खड़ी
वैसे तो वो कन्या मेरे दोस्त के साथ थी
पर दोस्ती इतनी करीबी थी, मुझे लगा मेरे ही पास थी
बात चलायी तो पता चला वो साली उसकी साली है
दोस्ती के नाते, आधी नहीं तो मेरी 1/4 घर वाली है
तो मैंने 1/4 घरवाली से बात बनाने के लिए बात चलायी
आखिर किस हक़ से खाने देता मेरे दोस्त को पूरी मलाई
पता चला रिंकू जीजा के यहाँ जीजी की delivery के लिए थी आई
फिर क्या… हमने अगले दिन से दोस्त के घर daily attendance लगायी
सोचा… भतीजे के साथ हमारे प्यार का भी जन्म होगा
मेरे एक हाथ में भतीजा और दूसरे में सनम होगा
दोस्त की साली से अब काफी खुल के बातें होने लगी थी
हिम्मत करके पूछ डाला "पानी मिलेगा? बड़ी प्यास लगी थी"
इतना कुछ हो तो आदमी की आशाएं बढ़ ही जाती हैं
दिल में कुछ कुछ होता है और चिड़िया चहचहाती हैं
मेरा तो अब काम में बिलकुल भी मन नहीं लगा करता था
मैं दिये की तरह जलता था जब राम रिंकू से बात करता था
मुझे दी घरवाली एक चौथाई और साले राम को दी डेढ़!
ऊपर से मैं बन गया था उनके घर का नौकर unpaid!
"भगवान् ये तेरा कैसा इन्साफ है… ये सब क्या बकवास है
राम के लिए मख्खन और मलाई और मेरे लिए बस छास है!"
मेरी पीड़ा देख लगता है भगवान् की आखें भर आयीं
साली की जीजी मेरे लिए एक दिन मोती चूर के लड्डू ले आयीं
मुझे लगा ये पहला sign है की जीजी को रिश्ता क़ुबूल है
क्या पता था की ऐसा सोचना मेरी सबसे बड़ी भूल है
जीजी बोली "भैया बधाई हो... रिंकू का रिश्ता हो गया है तय"
मेरा खूबसूरत सपना टूटा! सच हुआ मेरा सबसे बड़ा भय
"भैया… इनके साथ एक तरफ से तुम्हे भी उठानी होगी डोली
आखिर राम जैसे तुम भी इसके भाई हो" मेरी प्यारी जीजी बोली